छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत अब अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान में बिना मास्क पहने नजर आया तो उसके ऊपर ₹200 का जुर्माना किया जाएगा।
प्रदेश सरकार और स्वास्थ विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग अब भी नासमझ बने घूम रहे हैं जैसे कि कोरोनावायरस खत्म हो गया है पर इन्हें कौन समझाए कि अब भी कई जिंदगियों के लिए कोरोना यमराज बना बैठा है खासकर प्रदेश की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों के ऊपर ₹200 का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।
सरकार को ऐसा नियम क्यों बनाना पड़ रहा है?
लोग अगर खुद ही जागरूक हो जाएं तो कोरोना से जारी जंग जीती जा सकती है आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार और आपके आसपास रहने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे, अगर हमें कोरोनावायरस से जीतना है तो मास्क पहनना, सनराइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है। अभी वक्त है जागरूक हो जाइए और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना ना भूलिए और अपने पॉकेट सेनेटाइजर अवश्य रखें।
रिपोर्ट : प्रकाश झा