भिलाई :- खुर्सीपार पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड किए थे। पुलिस की यह कार्रवाई , गृहमंत्रालय की CCPWC योजना के तहत की गई है। इसके तहत NCRB के पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, मार्च 2019 में फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित फोटो अपलोड किए गए थे। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दी गई। जिसके बाद भिलाई पुलिस को कार्रवाई के आदेश हुए। आरोप है कि बापू नगर जोन 2 निवासी अतुल पचारे ने इन फोटो को अपलोड किया। अतुल हाइवा चालक और किराये से मकान लेकर रहता है।
80 वीडियो अपलोड किए जाने की दी गई थी जानकारी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 80 चाइल्ड पोर्न वीडियो की रिपोर्ट भेजी थी, जो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ था। इन 80 वीडियो को राज्य के नंबर से पोस्ट किया गया था। इसमें 12 मोबाइल नंबर रायपुर के थे। जबकि 40 मोबाइल नंबर दूसरे राज्य के पाए गए। उन्हें संबंधित राज्यों की पुलिस को भेज दिया गया।
चाइल्ड पोर्न सर्च करना भी अपराध इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है। ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। इसमें 5 साल की सजा हो सकती है। अधिकारियों के मुताबिक ‘नेशनल क्राइम फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन’ इस पर नजर रखती है।
रिपोर्ट : प्रकाश झा