जांजगीर : आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी मौत के घाट उतार दिया पूरी घटना जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद की है जंहा महका रोड संतला तालाब के पास वार्ड नंबर 12 में रहने वाले लखन यादव ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी जमुना बाई 35 वर्ष कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना गुरूवार की है।
जहाँ देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति ने ताव में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पति पत्नी के रिश्ते इतने कमजोर हो चुके है कि अब मामूली विवादों के बाद हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, इन घटनाओं के पीछे कही न कही एकांकी परिवारों में जीने की चाह रिश्तों का गला घोंट रही है।
रिपोर्ट : प्रकाश झा