कोरोना के कारण दुनिया मानो बन्द हो चुकी थी। करीब 9 महीनों बाद ज़िन्दगी दोबारा पटरी पर लौट रही है। ऐसे में मनोरंजन तथा खेल पर भी रोक लगी थी जो अब हटनी शुरु हुई है। भारत कोरोना महामारी के आगमन के बाद अपनी पहली अंतराष्ट्रीय श्रृंखला कंगारुओं के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आती खबर फैंस को हताश कर सकती है।
भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली है चार टेस्ट मैच की श्रृंखला। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर काफी अनिश्चितता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर विराट ने कहा कि बल्लेबाज रोहित और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम है। यह संभावना अधिक होती यदि आईपीएल के बाद वे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की तरह दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचते। विराट ने कहा कि उन्हें यहां रिहैबिलिटेशन से गुजरना चाहिए था।
रोहित को नहीं जाना चहिए था भारत वापस
भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यदि वे दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया आते तो दोनों के टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना बढ़ जाती। साहा को भी आईपीएल में चोट लगी थी लेकिन वह वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आये और यहां रिहैब से गुजर रहे हैं। हमें साहा की प्रगति की जानकारी है कि वह फिटनेस के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और सीरीज के लिए समय से उपलब्ध हो जाएंगे।”
विराट ने कहा, “यदि रोहित और इशांत दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया आते तो उनके साथ भी यही स्थिति होती। इससे उन्हें फिट होने और टेस्ट सीरीज की शुरुआत से उपलब्ध होने का मौका मिलता। फिलहाल उन्हें लेकर काफी अनिश्चितता की स्थिति है कि वे टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। यदि वे साहा की तरह यहां होते और रिहैब से गुजरते तो उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने में ज्यादा मदद मिलती।”