नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा के मास्क वितरण और जन जागरण अभियान इस महामारी से बचाव में बेहद कारगर साबित हो रहा है और पार्टी की इस पहल को भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है।
बिधूड़ी ने आज मास्क वितरण अभियान के चौथे दिन बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड के लवकुश बाजार में दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका सिंह, दक्षिण दिल्ली जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बीच मास्क बांटे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोरोना से बचाव के लिए यह संदेश भी दिया कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’
ये भी पढ़ें- बिधूड़ी ने कहा कि दो हजार रुपये का जुर्माना गरीब विरोधी, वापस लें केजरीवाल
नेता विपक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान कर दिया है। किसी गरीब के लिए यह जुर्माना बहुत ज्यादा है। इसीलिए भाजपा ने लोगों को कोरोना और इस जुर्माने से बचाव के लिए मास्क वितरण का यह अभियान चला रखा है जिसे भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
इन्पुट- यूनीवार्ता