श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपल्स डेमोक्राटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में तलब किये जाने का आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) चुनाव खत्म होने तक प्रतिदिन पुलिस थाने में रिपोर्ट करने और सुबह आठ से रात आठ बजे तक वहां रहने के लिये कहा गया है।
मुफ्ती ने कहा कि हमेशा की तरह मुझे यह बताया कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मिला है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पूछा कि क्या यह प्रदेश के चुनाव के लिए नया मापदंड है।
वार्ता