धवा(जोधपुर):- धवा पंचायत समिति में सोमवार को पाली सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी प्रथम बार न्यू फौजी फिलिंग स्टेशन पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। धवा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि व उद्योगपति कलाराम फौजी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वगात किया। पूर्व सरपंच फौजी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी को साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत सांसद ने कहा कि आने वाले पंचायतीराज चुनाव और 2021 में धवा पंचायत समिति में कमल खिलेगा,और इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार होने को कहा,उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती को स्वीकार कर उससे लड़ने की ताकत भाजपा के कार्यकर्ताओं के पास है और वो आने वाले चुनाव में दिखेगा।उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां एक बूथ अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक के नेताओ का सम्मान है,भाजपा ही अपने कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है,*इस मौके पर* पूर्व सरपंच दीपाराम पटेल, पूर्व सरपंच श्रीराम विश्नोई, हडमान पटेल ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजूराम पटेल धवा सहित कई ग्रामीण जन वह कार्यकर्ता मौजूद थे ।
रिपोर्ट :राजूराम पटेल