कोरोना से लड़ाई के अस्त्र अब जल्द ही आम दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनने को तैयार है। कोरोना से बचाव का पहला हथियार फेस मास्क है जो घर से बाहर निकलने पर अब हेलमेट और सीट बेल्ट के बराबर ही फेसमास्क लगाना अनिवार्य होगा।
देश के कोरोना मुक्त राज्य गोवा ने एक ऐसी ही पहल शुरू की है। गोवा में अब पेट्रोल या राशन सहित कोई भी जरूरी सामान लेने के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। गोवा सरकार की राज्य कार्यकारिणी समिति, जो कोरोनावायरस प्रबंधन और राहत कार्यों का देखरेख कर रही है, ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का संकल्प लिया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में मास्क नहीं पहनने पर लगभग 1,000 लोगों पर जुमार्ना लगाया गया है। इस समय गोवा कोरोनावायरस मुक्त राज्य हो गया है।