कोरोना: मृत्यु पर स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा

कोरोना के संकट काल में जब पूरा देश घरों में बंद है, ऐसे में हमारी रक्षा के लिए कर्मभूमि में डटे हुए कोरोना वाॅरियर्स के लिए ओडिशा सरकार ने बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विीटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लिखा कि कोरोना की चपेट में आकर अगर कोई स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान गंवा देते है तो उन्हें 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा, साथ ही उन्हें शहीद का दर्जा देकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। यह व्यवस्था सरकारी एवं निजी दोनो ही क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों पर बराबर लागू रहेगी।

इसके साथ ही अन्य घोषणाएं करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हुई मौत के बाद भी मृतक के परिवार को रिटायमेंट तक का वेतन मिलता रहेगा। यदि कोई पुलिस बल पर हमला करता है तो उस पर रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही शहीदों की सेवा को अद्वितीय बलिदान मानते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार दिवसों पर उनका सम्मान किया जायेगा।

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...