पाकिस्तान में 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ( Team India) का ऐलान कर दिया गया है। 18 फरवरी को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेन्स करते हुए टीम का एलान किया।
टीम इंडिया से पहले सभी देशों ने अपनी टीम को घोषणा कर दी थी, लेकिन बुमराह की फिटनेस के चलते भारत ने आईसीसी से कुछ दिन का समय मांगा था। आॅस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी चोट के कारण तेज गेंदबाज बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज नहीं खेल पायेंगे जबकि चैंपियंस ट्राफी के लिए वे उपलब्ध रहेंगे।
टीम इंडिया इस प्रकार होगी — रोहित शर्मा (कप्तान) व शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह, मो. शमी, यशस्वी जायसवाल , ऋषभ पंत व रवींद्र जडेजा
करुण नायर व मोहम्मद सिराज को नहीं मिली जगह
घरेलू क्रिकेट विजय हजारे में 750 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली है। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी टीम से पत्ता कट गया है।
19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जो 9 मार्च तक खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा। इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
दुबई में खेलेंगी टीम इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया की पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलने का सुझाव दिया था, जिसे आईसीसी ने कबूल कर लिया. वहीं अब भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइल-फाइनल में क्वालीफाई कर लेती है, तो वो भी दुबई में आयोजित होंगे.