तालिबान और पाकिस्तान के बीच बने जंग जैसे हालात, एयर स्ट्राइक में 6 अफगानों की मौत

पाकिस्तान और तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान के बीच आये दिन होने वाली सैन्य झड़प अब युद्ध की चिंगारी में भड़क सकती है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके जवानों ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर तालिबानी कब्जे वाले अफगानिस्तान में दो आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमला इतना जोरदार था कि इसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान का इन दो इलाकों पर एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत और खोस्त प्रांत में एयर स्ट्राइक किया। सबसे ज्यादा पकटिका प्रांत में तबाही मची है, जिसमें 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि खोस्त में एक घर के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसनले अब्दुल्ला शाह को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। पाक का दावा है कि अब्दुल्ला पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूद था।

More like this

मंगोलिया में फंसे भारतियों को राहत पहुॅचाने एयर इंडिया...

टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने मंगोलिया के उलान-बटोर में फंसे अपने 228 यात्रियों...

अफगानिस्तान में मिली ‘हार’ के बाद स्वदेश लौटे अमेरिकी...

टैरिफ बम को लेकर अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में अपनी फजीहत करवाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को...

ट्रंप की नई नीति से ​कठिन हो सकती है...

अमरीका जाकर पैसा कमाना हर नौजवान का सपना होता है, पर युवाओं के सुनहरे भविष्य पर अमरीका के...