कोरोना संक्रमण काल में देश को पल पल की खबर से रूबरू कराने वाले कलम के सिपाही भी अब कोरोना की चपेट में आ गये है। आज मुंबई में एक जांच शिविर के दौरान 30 मीडियाकर्मियों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह एक जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आयी है। इस रिपोर्ट में 30 मीडियाकर्मी संक्रमित पाये गये है, इस आंकड़े के बढ़ने की भी संभावना है।
इस सबमें सबसे खतरनाक तथ्य यह है कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिया था। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी द्वारा गत सप्ताह मुंबई प्रेस क्लब में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 171 मीडियाकर्मियों का परिक्षण किया गया था।