गृहमंत्रालय के आदेश के बाद कोरोना मरीजों में आयी रिकाॅर्ड उछाल

24 अप्रैल की रात को गृहमंत्रालय द्वारा गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की खोलने की छूट देने के बाद देश मे कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। आदेश के दिन अर्थात 24 अप्रैल को देश में 24500 मरीज थे जोकि 26 अप्रैल को बढ़कर 27889 हो गये। एक दिन में बढ़े केस की बात करें तो आदेश देने के अगले ही दिन 25 अप्रैल को 1800 से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आये , जोकि एक दिन मे ंसामने आने वाले मरीजों की रिकाॅर्ड संख्या है।

फिलहाल देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28215 है, जिसमें से 887 की मौत हो चुकी है जबकि 6685 मरीज इलाज द्वारा सही हो चुके है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र (8068 ) में है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , तेलंगाना समेत कुल 9 राज्यों में संक्रमण का मामला 1000 के पार हो चुका है।

More like this

कानपुर के कामगारों के लिए सुनहरा मौका, सरकार की...

कानपुर नगर। जिले के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार की राह और आसान हो गई है।...

नई पहल: तंबाकू मुक्त बने गांव, मिलेगी विकास को...

कानपुर नगर। तंबाकू मुक्त अभियान 3.0 को नई ऊर्जा देने हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक...

अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50...

कानपुर नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय...