देश में चल रहे कोरोना काल के बीच उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खोलने के निर्णय लिया है। उत्तराखंड सरकार के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ के कपाट 14 मई को खोले जायेगें, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जायेंगे। इससे पहले दोनो धामों के कपाट महाशिवरात्रि के दिन खोले जाते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कपाट खोलने का निर्णय टाल दिया गया था।
केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्य ही दर्शन के लिए खुलता है। पत्थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था। यहाँ स्थित स्वयम्भू शिवलिंग अति प्राचीन है। आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया था।