कोरोना के कारण गिरती देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा नियमित तौर प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। अब सरकार के इन फैसलों का भी असर दिखने लगा है। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीन दिनों से आ रही मजबूती के बाद अब भारतीय मुद्रा भी डॉलर के मुकाबले मजबूत होती दिख रही है।
पिछले 5 दिनों में बंबई स्टॉक एक्सचेंच का सूचकांक 31327 से बढ़कर आज 32720 पर बंद हुआ। वहीं भारतीय रुपया भी 21 पैसे की बढ़त की साथ आज 75.97 से बढ़कर 75.83 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि 10 अप्रैल के बाद से यह रुपये का उच्चतम स्तर है। इससे पहले रुपया 76 रुपये प्रति डॉलर के नीचे चला गया था।