खुटार(शाहजहांपुर) :- शनिवार की दोपहर अचानक खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और करीब 12 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।नगर के मोहल्ला देवस्थान में रहने वाले रामकुमार श्रीवास्तव, गुड्डू मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव के खेत गोला बाईपास रोड स्थित श्मशान घाट के निकट हैं।पास में ही मुख्त्यार सिंह का खेत है और उनके खेत से हाईटेंशन बिजली लाइन निकली हुई है। शनिवार दोपहर अचानक बिजली की हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई और चिंगारी मुख्त्यार सिंह के खेत में गिर गई। जिससे उनके खेत में खड़ी गेहूं की नरई में आग लग गई। जब तक मुख्त्यार सिंह के बटाईदार लखविंदर सिंह को खेत में खड़ी नरई में आग लगने की खबर मिली और मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने पड़ोस में रामकुमार श्रीवास्तव, गुड्डू और सुनील श्रीवास्तव के खेत में खड़े गेहूं की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया था।खेत नगर से सटे होने की वजह से खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही खेत स्वामियों के साथ ही पड़ोसी किसान भी सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंच गए और आग काबू करने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग के विकराल रूप लेने की वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही थी, तभी मनोज शर्मा अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और उन्होंने खेतों में खड़ी जल रही गेहूं की फसल के बीच ट्रैक्टर को ले जाकर खेतों को जोतने शुरू कर दिया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इसी बीच सूचना पाकर कुछ अन्य लोग अपना ट्रैक्टर और पानी छिड़काव करने वाली स्प्रे मशीन लेकर आ गए और उन्होंने आग पर पानी का स्प्रे करना शुरू कर दिया। खबर लगते ही फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत एक कर्मचारी भी स्प्रे मशीन लेकर पहुंचे और उन्होंने खेतों में सुलग रही आपको बमुश्किल बुझाया। आग बुझाने के दौरान रामकुमार श्रीवास्तव का बेटा विमल श्रीवास्तव भी मामूली रूप से झुलस गया। उसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया खबर मिलते ही नगर के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित किसानों को हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट उर्वेश सिंह