फतेहपुर :- जनपद के थाना जहानाबाद एवं थाना बकेवर के सीमा के मध्य में जहानाबाद की तरफ रिंद नदी में एक अधेड़ का शव मिला| थाना प्रभारी संतोष शर्मा के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त की गई| मृतक जहानाबाद कस्बे के सुनराही गली निवासी नफीस पुत्र खजांची की निकली जिसकी जानकारी मिलते ही घर के परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक के परिजनों ने बताया कि नफीस काफी दिनों से मानसिक संतुलन खो बैठा था| कल दिन मंगलवार को मध्यान्ह समय घर से साइकिल लेकर देवमई की तरफ गया |देर रात घर न पहुंचने पर सदस्यों ने तलाश भी की परंतु नफीस का कोई पता नहीं चला| आज सुबह सूचना मिलने पर रिंद नदी के पास पहुंचकर परिजनों ने नफीस की शिनाख्त की जहां नफीस मृत अवस्था में पाया गया| मौके में पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
रिपोर्ट शोभित शुक्ला ब्यूरो चीफ