इटावा(उदी)- उदी चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें मास्क न लगाए जाने पर किए गए चालान। जिसमे थाना अध्यक्ष बढ़पुरा अंजनी कुमार व A. S. I. नागेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा लॉक डाउन 5 के चलते क्षेत्रवासियों को बार-बार चेतावनी देने के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें घर से बिना वजह घूमना मास्क ना लगाने पर चालान के साथ बार-बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि शाम के समय 9:00 से 5:00 बजे तक कोई घूमता हुआ न दिखे। जिसके चलते 40 चालान किए, ₹16500 वसूला।
- रिपोर्ट :- शिवम दुवे