विदिशा मध्य प्रदेश :- जिले में एक बार फिर से कोरोना के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है । हाल ही में जिले 13 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे ही थे कि फिर से इंदौर से आई महिला एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमित हुई है । जिसके मद्दे नजर प्रशासन अपने स्तर पर खूब प्रयास कर रहा लेकिन जिले के कई स्थान हैं जहां लॉक डाउन का पालन नही हो रहा बखूबी धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं । सिटी के बीचों बीच ओर हाल ही में ठीक हुय कोरोना मरीज के पास में यह इलाका है जहां पर बिद्युत मण्डल का शहर बाला ऑफिस है यहां बिजली बिल जमा होता है । इस जगह जमके जमाबड़ा लगा कर लोग नियमों को ताक पर रख कर लॉक डाउन ओर सोसल डिस्टेंस का पालन नही करते दिखे । इस बात की चर्चा बिजली बिल जमा करने आए बाबूलाल गल्ला मंडी निबासी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस बात पर तीखा हमला बोलते हुय बिजली विभाग के गले की फांस ही बताई । बाबूलाल कहते हैं कि हम इस बात से सहमत हैं की सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के करीबी लोगों के ये लोग अंदर से बिल जमा करते इस लिये लोग बहार लाइन को डिस्टर्ब करते हुय अंदर की ओर झांकते दिख रहे हैं । वही एक महिला अपने बिजली बिल को खपत से ज्यादा बिल आने की शिकायत लेकर पहुची जिसको अधिकारी ने सही बिल कह कर भगा दिया । महिला 60 वर्षिय नर्वदी बाई कगदीपुरा के पास की निवासी थी ।