विदिशा मध्य प्रदेश:- सेंट मैरी स्कूल प्रबंधन और स्कूल स्टाफ ने विदिशा पुलिस के लिये साठ पीपीई किट भेंट की हैं मैनेजमेंट प्रबन्धक फादर फ्रीजो ने बताया कि 60 में पचास किट नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडे तथा 10 किट देहात थाना प्रभारी रामनारायण शर्मा को भेंट देकर साथ कोरोना महामारी से एक साथ लड़ने का विश्वास जताया । और कहा है कि प्रशासन ने हमे जो आदेश नियमों के पालन के लिये आदेशित किया उसे हम कर्मबध्य तरीके से निभाएंगे । इस मौके पर प्राचार्य सिस्टर एलिजाबेथ सिस्टर अनिता वॉइस प्रेसिडेंट बी एस अनिल एवं स्कूल के अनन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे
रिपोर्ट:-घनश्याम रजक