गांवों में टिड्‌डी दल का प्रकोप / हवा की वजह से कई क्षेत्रों में बंटा टिड्डियों का दल

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन (उदयपुरा) :- रायसेन से होते हुए सियरमउ व केसली विकासखंड के विभिन्न गांवों में टिड्डी दल दोपहर करीब 1 बजे के आसपास देवरी पहुंचा। टिड्डी दल झिरिया आधारपुर, थावरी, झमरा जमुनिया, मुआर, बेलढाना, देवरी बायपास से होते हुए ग्राम बिछुआ होकर रहली विकासखंड में प्रवेश कर चुका है।
एसडीएम विजेंद्र रावत ने बताया कि रायसेन में टिड्डी दल की वजह से कोई खासा नुकसान नहीं पहुंचा है क्योंकि किसान जागरूक थे और उन्होंने बर्तन बजाकर और पटाखे चलाकर टिड्डी दल को खदेड़ दिया है। किसानों को पहले से ही मुनादी कराकर सूचना दे दी गई थी कि टिड्डी दल के आने पर किसान को अपनी फसलों का बचाव किस तरह करना है। टिड्डी दल अगर क्षेत्र में रात के समय में रुकता तो उसके रुकने पर नुकसान होता। लेकिन उदयपुरा देवरी बरेली और आसपास के क्षेत्रों में रात्रि में यह दल नहीं रुका। केवल पेड़ की पत्तियों को ही खाया है। यहां से टिड्डी दल दो भागों में विभाजित हो गया है। इसके रहली और नरसिंहपुर की तरफ जाने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में टिड्डी दल का प्रवेश हो चुका है और जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 25 जिलों में टिड्ड ने फसलों और वनस्पतियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। टिड्डी दलों को बीती रात रायसेन जिले के सियरमऊ के जंगलों में देखा गया था और सियरमऊ सागर जिले के जैसीनगर से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और जैसीनगर रायसेन सागर जिले की बॉर्डर पर स्थित है इस कारण सागर जिले का कृषि विभाग काफी अलर्ट है और टिड्डी दलो को भगाने के लिए तमाम उपकरण और फायर बिग्रेड भी साथ है।

रिपोर्ट :- आशीष रजक

Share This Article