गुना (मध्य प्रदेश) :- आज ईद उल फितर के मुबारक मौके पर फ़िक्र ए मिल्लत गुना व मुस्लिम समाज गुना टीम ने बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री लेकर शहर से सटे हुए कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची,*
*जहां पर उन्होंने बच्चों में चॉकलेट बिस्कुट व अन्य खाने के सामान वितरित कर बच्चों के खिलखिलाते हुए चेहरों के साथ ईद मनाई व ढेरों दुआएं हासिल की……
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी