कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री के सफर में देवभोग को पहली प्राथमिकता देते थे जोगी

admin
By
admin
3 Min Read

छत्तीसगढ़ :- के इतिहास में पहला जमीनी नेता रहा क्षेत्र सहित प्रदेश के एक लाख से अधिक लोगों को नाम और चेहरों से पहचानने वाले अजीत प्रमोद जोगी रहे । कलेक्टर से लेकर छत्तीसगढ़ के  प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री तक के सफर में देवभोग को सबसे पहले प्राथमिक देने वाले जननेता अजीत जोगी अपने एक वर्षी कार्यकाल के दौरान चार बार देवभोग झाकरपारा डोहेल बागघोड़ा का दौरा कर गरीब मजदूर किसानों की समस्या का निराकरण किया है उक्त बातें 72 वर्षीय 16 साल तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद संभालने वाले श्यामलाल सोनी ने कहा सोनी नम आंखों से आगे कहते हैं। कि क्षेत्र के लोग जोगी की परिवार की तरह रहे हर छोटी-बड़ी खुशियों में शामिल होने के अलावा जोगी द्वारा बधाई भी दिया जाता था ऐसे ही श्यामलाल के पोते रोशन सोनी को द्वितीय वर्ष जन्मोत्सव के दौरान भी अजीत जोगी द्वारा दूरभाष के माध्यम से बधाई दिया था। मतलब ऐसे पारिवारिक नेता रहे जोगी के दुनिया से जाने का लोग आज भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। जोगी के जनदर्शन कार्यक्रम में पहले देवभोग के लोगों का समस्या सुना जाता था।  जोगी हमेशा देवभोग को पावन धरा मानते देवी देवताओं के दरबार में मत्था टेकने भी जाते रहे। किसी भी सरकार के रहने पर अधिकांश लोग सागौन बंगला जाकर अपनी परेशानी बताते रहे। अब ऐसे नेता के चले जाने के बाद लोगों में काफी गमगीन माहौल बना है। यही कारण है कि एक युवा से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति भी जोगी के निधन पर नमन करता नजर आ रहा है। और आज भारतीय भीम सेना संगठन और सामाजिक लोगों ने सामुदायिक भवन के बाहर अजीत जोगी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया मौके पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय भीम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष  टेकलाल  प्रधान ने कहा कि राजनीति के इतिहास से आज ऐसा पन्ना हट गया जिसकी जगह कोई भी नहीं भर सकता अजीत जोगी ही ऐसे नेता रहे जो युवाओं को प्रेरणा देते हुए बुजुर्गों के मार्गदर्शन पर हमेशा राजनीति करने के लिए प्रेरित करते थे। यही वजह रहा कि युवाओं के पसंदीदा में जोगी अव्वल रहे इसलिए जोगी के दुनिया से जाने का गहरा दुख खासकर युवाओं में देखा जा रहा है। श्रद्धांजलि देने के दौरान एसटी एससी मोर्चा के अध्यक्ष धनसिंह मरकाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखचंद बेसरा,असलम खान ,अरुण सोनवानी, नासिर खान, उमेश डोंगरे ,मोहम्मद सिराज खान ,महेश्वर बघेल, सतीश दौरा, नवीन सेन ,रिंकू सोनवानी, देवशरण बघेल, टीकम निषाद, वेणु डोंगरे, ने बारी-बारी से जोगी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह

Share This Article