रेल मंत्रालय ने आज एक सन्देश जारी करते हुए ऐसे सारे टिकट, जो 25 मार्च से पहले बुक किये गए थे और जिनकी यात्रा तिथि 30 जून या उससे पहले की है, कैंसिल कर दिए हैं | हालाँकि इन कैंसिल टिकटों का दिल्ली से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा | रेलवे की ओर से कैंसिल की गई सभी टिकटों का रिफंड यात्रियों को दे दिया जायेगा |
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते 24 मार्च से देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थी, जिसके बाद सार्वजनिक यातायात, ट्रेन व फ्लाइट सभी रद्द कर दिए गए थे | 12 मई से शुरू की गई स्पेशल ट्रेन सेवा जो दिल्ली से 15 जगहों के लिए चलाई जा रही है उन पर इन कैंसिल टिकटों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा | रेलवे की ओर से शुरू स्पेशल ट्रेन सेवा में सिर्फ ए सी कोच लगाए गए हैं और इनके स्टॉपेज भी कम हैं | अभी तक इन ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की इजाज़त थी, जिसके बाद कल रेलवे ने वेटिंग टिकट की भी मंजूरी दे दी थी |
हालाँकि तत्काल अभी भी नहीं बुक की जा सकेगी | इसके अलावा रेल मंत्रालय की ओर से मेल व अन्य एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है | अभी सिर्फ 15 जोड़ी ट्रेन (अप-डाउन मिलकर) ही चलाई जा रही हैं | लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए व दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस पहुंचाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है |