जोधपुर।। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राणा उगमसिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने सेल्फी विथ परिंडा अभियान चलाया।इस भीषण गर्मी में प्यास से कई बेजुबान पक्षी मर रहे हैं जिसको देखते हुए महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सूरज सोलंकी द्वारा सेल्फी विथ परिंडा अभियान चलाया जा रहा है और केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) प्रकाश गहलोत व उन की टीम भी पिछले कई दिनों से परिंडे लगाने का काम कर रहे हैं और साथ जिसको देखते हुए यह एक अच्छी पहल है और संकल्प के साथ परिडे लगातें हुए नियमित रूप से परिंडे में पानी डालने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कई विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें से ताजाराम डऊकिया ढाढंणिया अपने घर पर ही परिंडा बना कर लगाया और ताराराम सोलंकी, निर्मल कुमावत, गोपाल,दमाराम, शिवलाल आदि विद्यार्थियों ने पानी के परिंडे लगाए।
राजेंद्र राठौड