सत्य भारती के शिक्षकों ने दिया सर्जन क्षमता का दिया परिचय बनाएं टीएलएम

जोधपुर, शेरगढ़।।भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल के बालेसर के सभी स्कूलों में अध्यापकों के मध्य रिजनल हेड संदीप सारडा व जिला समन्वयक

रामकिशोर यादव के निर्देशन में एक ऑनलाइन टी एल एम निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय समन्वयक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में 36 अध्यापकों ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सहायक सामग्री का

निर्माण कर अपनी सृजन शीलता का परिचय दिया।विभिन्न प्रकार के की शिक्षण सहायक सामग्री की क्रिएटिव मॉडल आदि का निर्माण किया गया।जिसमें शेरगढ़ क्लस्टर के गुमान सिंह पुरा के अजय कुमार प्रथम रहे।भारती फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सभी अध्यापकों की सराहना की।

राजेंद्र सिंह राठौड़

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...