होमगार्ड ड्यूटी करके दिन में मास्क बनाकर कर रहे निशुल्क

जोधपुर, शेरगढ़ ।।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में ओम प्रकाश तंवर डेरिया अब तक कुल 2100 माक्स बनाकर पुलिस लाइन आर आई ऑफिस पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पुलिस व कच्ची बस्तियों में जाकर निशुल्क वितरण किए।

ओमप्रकाश तंवर इस महामारी में दोहरा कर्तव्य निभा रहे हैं‌।शाम के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं व दिन में परिवार के साथ में सिलाई करके निशुल्क मास्क बनाकर वितरण करते हैं।

राजेंद्र सिंह राठौड़

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...