बाकरगंज में लगी भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर राख

admin
By
admin
1 Min Read
बाकरगंज में लगी भीषण आग,

कानपुर : कानपुर के बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरे इलाके में धुआँ घना हो गया और लोग डर और अफरातफरी में पड़ गए।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों के मुताबिक आग सुबह लगभग 5 बजे लगी। जब लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बाजार में आग और धुएँ का गुबार हर तरफ फैला हुआ था। अलग अलग दुकानदारों ने बताया कि आग से कुल करोड़ों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो चुका है।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना ने न सिर्फ दुकानदारों को भारी नुकसान पहुँचाया बल्कि इलाके में भय और चिंता भी बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को राहत देने और आग लगने की वजह पता लगाने के प्रयास कर रहा है।

Share This Article