मुंबई/इंदौर: जब किसी सामाजिक संदेश को एक भरोसेमंद चेहरा मिलता है, तो वह केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक जन-आंदोलन बन जाता है। भारतीय सिनेमा की बहुमुखी अभिनेत्री अदा शर्मा अब युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर सकारात्मकता की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं। उन्हें ‘यूथ फॉर चेंज भारत – से नो टू ड्रग्स’ अभियान का राष्ट्रीय चेहरा (Brand Ambassador) नियुक्त किया गया है।
इंदौर से हुई एक सशक्त शुरुआत
इस राष्ट्रव्यापी पहल का भव्य आगाज़ मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हुआ। इंदौर की ऊर्जा और सांस्कृतिक विरासत को केंद्र में रखते हुए युवाओं की भारी भागीदारी के बीच इस आंदोलन की नींव रखी गई। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के घातक जाल से बचाकर उन्हें एक स्वस्थ, रचनात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
अदा शर्मा ही क्यों? आयोजकों ने बताया कारण
अदा शर्मा का इस अभियान के लिए चयन महज़ एक संयोग नहीं, बल्कि एक सोचा-समझा निर्णय है। ‘द केरल स्टोरी’ जैसी गंभीर फिल्म हो या ‘सनफ्लावर’ और ‘कमांडो’ जैसा एक्शन और थ्रिलर, अदा ने हर किरदार में अपनी प्रामाणिकता साबित की है। युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता और उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली ने उन्हें इस गंभीर विषय के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा बनाया है।
“इस पहल का चेहरा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारा संदेश बिल्कुल साफ है—असली आनंद किसी पैकेट या गोलियों में नहीं, बल्कि नशे से मुक्त रहकर जीवन को उसकी पूरी जीवंतता के साथ महसूस करने में है।” — अदा शर्मा, अभिनेत्री
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘ढोल’ वाला अंदाज़
लॉन्च इवेंट के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सबका दिल जीत लिया। अदा शर्मा ने औपचारिकताओं को छोड़ स्थानीय बैंड के साथ मिलकर पूरे जोश में ढोल बजाया। रेड कार्पेट की चकाचौंध से दूर आम जनता के बीच अदा का यह सहज और सांस्कृतिक जुड़ाव सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है।
