हापुड़ :- दिल्ली में आतंकी घुसपैठ का इनपुट मिलने पर हापुड़ जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। एसपी संजीव सुमन के निर्देशों पर पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अभियान चलाया। जिले के बार्डर पर विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की सघन जांच की गई।
दिल्ली में कुछ आतंकियों के घुसने के खुफिया विभाग के इनपुट के बाद जिले की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसपी संजीव सुमन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग के लिए निर्देशित किया था।
रिपोर्ट अतुल त्यागी