Aligarh Fire News: खिलौना–पिचकारी फैक्टरी में भीषण आग, जेसीबी से दीवार तोड़कर बुझाई गई लपटें – NewsKranti

Aligarh Fire News: खिलौना–पिचकारी फैक्टरी में भीषण आग, जेसीबी से दीवार तोड़कर बुझाई गई लपटें

अलीगढ़ में खिलौना-पिचकारी फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग ने लाखों का नुकसान कर दिया। संकरा रास्ता होने के कारण दमकल कर्मियों को जेसीबी से दीवार तोड़कर अंदर जाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • सासनी गेट क्षेत्र की तीन मंजिला खिलौना फैक्टरी में आग
  • बेसमेंट में प्लास्टिक रॉ मटेरियल से तेजी से फैली आग
  • चार दमकल गाड़ियों ने 3.5 घंटे में पाया काबू
  • मुख्य गेट बंद होने पर जेसीबी से दीवार तोड़ी गई
  • लाखों रुपये का सामान जलकर राख
  • शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका
  • अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा इंतजाम की अपील की

Aligarh Fire News: अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र स्थित पंच नगरी पुष्प विहार कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला खिलौना और पिचकारी फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग फैक्टरी के बेसमेंट में रखे प्लास्टिक के रॉ मटेरियल से भड़की, जिससे देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया।

फैक्टरी मालिक विष्णु कुमार की “विष्णु टॉयज” नामक इकाई में दीपावली के लिए खिलौना तमंचे और होली के लिए पिचकारी बनाई जाती है। रात करीब 8:30 बजे बेसमेंट से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन रास्ता संकरा होने और गेट के पास सामान रखे होने के कारण टीम अंदर प्रवेश नहीं कर सकी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने जेसीबी और हथौड़ों की मदद से पीछे की दीवार तोड़कर फैक्टरी में प्रवेश किया और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 12:30 बजे आग पर काबू पाया।

- Advertisement -

इस आगजनी में फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का प्लास्टिक रॉ मटेरियल और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है।

अग्निशमन विभाग ने सर्दी के मौसम में बेसमेंट और व्यावसायिक परिसरों में काम करने वाले व्यापारियों से फायर सेफ्टी उपकरण और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रखने की अपील की है।

Share This Article