नई दिल्ली/सिएटल:
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक, अमेज़न (Amazon) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अगले सप्ताह बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा करने वाली है। इस नए दौर में लगभग 30,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका है, जो वैश्विक टेक जगत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
खर्चों में कटौती और मुनाफे पर जोर
सूत्रों के मुताबिक, अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) लागत कम करने और कंपनी के परिचालन को अधिक कुशल बनाने के लिए यह कड़ा कदम उठा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में अमेज़न ने कई चरणों में छंटनी की है, लेकिन यह नया आंकड़ा डराने वाला है। कंपनी अब अपना ध्यान ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) और अधिक मुनाफा देने वाले प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित कर रही है।
कौन सी टीमें होंगी सबसे ज्यादा प्रभावित?
खबरों की मानें तो इस छंटनी का सबसे बड़ा असर ‘डिवाइसेज और सर्विसेज’ यूनिट (जैसे एलेक्सा विभाग), एचआर (HR) और रिटेल सेक्शन पर पड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आंतरिक सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह से प्रभावित कर्मचारियों को ईमेल मिलना शुरू हो जाएंगे।
टेक सेक्टर में छंटनी का सिलसिला जारी
सिर्फ अमेज़न ही नहीं, बल्कि गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने भी पिछले कुछ समय में अपने कार्यबल में कटौती की है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक मंदी की आहट और एआई के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कंपनियां अब कम मैनपावर के साथ काम करना चाहती हैं।
