विवाहिता की हत्या का प्रयास

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- दहेज में 10 लाख व गाड़ी ना देने पर सुसरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया और बाद में पति व देवर ने सुसराल में घुसकर पत्नी पर जानलेवा हमला किया।

जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव हिण्डालपुर निवासी युवती की शादी दो साल पूर्व बाबूगढ़ निवासी दीपक से हुई थी। शादी के बाद से दहेज में दस लाख व गाड़ी की मांग पूरी ना करने पर फरवरी 20 में सुसरालियों ने मारपीट कर पिलुखवा हाईवें पर फेंक गए थे।

तथा जून में दीपक अपने भाई सुशील के साथ अपनी सुसराल आया और घर में पत्नी को अकेला देखकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की ,परन्तु चीख की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचा लिया।

कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मामलें में दीपक सहित अन्य सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article