ऑटो चालक ने की आत्महत्या , पत्नी ने पड़ोसन पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ  :: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला ने अपनी पड़ोसन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऑटो चालक शिवम निगम ने आत्महत्या कर ली। शिवम आश्रम कॉलोनी में रहता था। शिवम की आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी नेहा ने अपनी पड़ोसन सोनिया पर कई गंभीर आरोप लगाए।

पत्नी का आरोप , शराब पिलाकर पड़ोसन पति के साथ बनाती थी शारिरिक संबंध

मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में  बताया कि पड़ोसन सोनिया उसके पति को ब्लैकमेल कर रही थी। इसके कारण शिवम पूरी तरह से टूट चुका था। पड़ोसन की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ही पति शिवम ने आत्महत्या कर ली। पत्नी नेहा ने पुलिस को बताया कि सोनिया उसके पति के पीछे पड़ी थी। वह शिवम को जबरन अपने साथ ले जाती थी और उसे शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाती थी। आरोप है कि सोनिया ने शिवम के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे। वीडियो वायरल करने को लेकर सोनिया ने शिवम को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। सोनिया उसके पति शिवम पर दबाव बनाती थी कि वह अपने बीवी-बच्चों को छोड़ दे और उसके साथ रहने लगे। अगर ऐसा नहीं किया तो वह रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। पड़ोसी की ब्लैकमेलिंग की तंग आकर शिवम ने आत्महत्या कर ली।

नेहा की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसन सोनिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हालांकि अभी जांच-पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस शिवम के मोबाइल और उसके अंदर मौजूद वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई करेगी।

More like this

बाइक से जा रहे भाई-बहन के साथ दबंगों ने...

महिला सुरक्षा के लिए एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं कुछ अराजक...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...

कार्तिक पूर्णिमा आज, निकलने से पहले जान लें शहर...

देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) और गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज शहर में यातायात को सुचारु...