नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र व पिता पर रिपोर्ट दर्ज की है। कल्याणपुर थाने में पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी विश्वविद्यालय में विधि की छात्रा है। आरोप है कि बीटेक का छात्र चंद्रांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को निशाना बनाया और 20 फरवरी से 15 अक्टूबर के बीच विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैफेटेरिया के पास स्टैंड पर नाबालिग बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिलाई।

इसके बाद उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। चंद्रांशु ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे 60 हजार रुपये नकद व सोने के टप्स समेत अन्य सामान भी ऐंठ लिया। जब इस संबंध में आरोपी के पिता से बात की तो उन्होंने भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 9 नवंबर को चंद्रांशु और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि छात्रा से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोपी चंद्रांशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Share This Article