नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मास्क नहीं लगाने पर 2000 रुपये जुर्माने को गरीब विरोधी करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।
बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में गरीब लोग रहते हैं और उनके लिए 2000 रुपये जुर्माना की रकम बहुत ज्यादा है।
उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पूरी दिल्ली में मुफ्त मास्क का वितरण सुनिश्चित कराए और लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक भी करे। जब तक इस महामारी की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन या दवाई नहीं आ जाती, तब तक बचाव ही इससे बचने का एकमात्र रास्ता है।
ये भी पढ़ें- मास्क न पहनने पर होगी जेल, चलेगा विशेष अभियान
नेता विपक्ष ने दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आज से पूरी दिल्ली में कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जागरूकता अभियान और मुफ्त मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत अपने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलड़बन्द अग्रवाल मार्केट में लोगों को निःशुल्क मास्क बांटे और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि के उपयोग और सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों के पालन को लेकर जागरूक भी किया।
यूनीवार्ता – इन्पुट