साइबर ठगी पर RBI की बड़ी राहत: 3 दिन में शिकायत, 10 दिन में बैंक देगा पूरा पैसा वापस – NewsKranti

साइबर ठगी पर RBI की बड़ी राहत: 3 दिन में शिकायत, 10 दिन में बैंक देगा पूरा पैसा वापस

भारतीय रिजर्व बैंक ने साइबर ठगी के मामलों में ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब 3 कार्य दिवस में बैंक को सूचना देने पर ग्राहक को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और बैंक 10 दिनों के भीतर ठगी की राशि वापस करेगा।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • साइबर ठगी की सूचना 3 कार्य दिवस में देना
  • सूचना देने पर ग्राहक की कोई देयता नहीं
  • बैंक को 10 दिनों के भीतर ठगी की राशि लौटानी होगी
  • नियम सभी बैंकों पर लागू
  • बैंक की लापरवाही या सिस्टम फेल होने पर भी ग्राहक सुरक्षित
  • 7 दिन से अधिक देरी पर बैंक की बोर्ड नीति लागू होगी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार यदि कोई ग्राहक साइबर ठगी या अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की सूचना तीन कार्य दिवसों के भीतर बैंक को देता है, तो उस स्थिति में ग्राहक पर किसी भी प्रकार की वित्तीय देयता नहीं होगी।

RBI ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में बैंक को सूचना मिलने के 10 दिनों के भीतर ठगी की पूरी राशि ग्राहक के खाते में वापस जमा करनी होगी। यह नियम सभी बैंकों और सभी डिजिटल लेनदेन पर लागू होगा।

रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि जिन मामलों में बैंक की ओर से लापरवाही, तकनीकी कमी या आंशिक धोखाधड़ी हुई है, वहां ग्राहक की जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं बनेगी। यहां तक कि अगर सिस्टम फेल होने के कारण धोखाधड़ी होती है और ग्राहक तीन दिन में बैंक को सूचित कर देता है, तो भी ग्राहक पर कोई भार नहीं डाला जाएगा।

- Advertisement -

हालांकि यदि ग्राहक सात कार्य दिवस से अधिक समय बाद शिकायत दर्ज करता है, तो उसकी देयता बैंक के बोर्ड द्वारा तय नीति के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

RBI का यह कदम डिजिटल बैंकिंग के दौर में ग्राहकों को सुरक्षित रखने और साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

Share This Article