बिल्हौर : छेड़खानी से तंग युवती ने युवक की काटी जीभ

admin
By
admin
2 Min Read

बिल्हौर क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती से युवक ने छेड़छाड़ की। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने युवक की जीभ दांतों से काट दी। जानकारी पर स्वजन घायल युवक को जीभके कटे हुए टुकड़े के साथ उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था। शादी तय होने के चलते युवती ने युवक से मिलना बंद कर दिया था। इस कारण युवक परेशान था। इधर, सोमवार दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी। यह देख पीछे से युवक भी खेतों पर पहुंच गया। जहां पर युवक युवती से जबरन लिपट कर छेड़छाड़ करने लगा। इसका पहले तो युवती ने विरोध किया लेकिन युवक के नहीं मानने पर युवती ने युवक की जीभ अपने दांतों से काट दी।

डी सी पी पच्छिम ने बताया कि युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी तय होने के बाद से युवती युवक से नहीं मिल रही थी। सोमवार दोपहर युवती खेत की ओर गई थी। इस दौरान युवक भी वहां पहुंच गया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती ने दांतों से जीभकाट दीं। युवती की तहरीर पर युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर कर लिया गया है।

Share This Article