कानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति का दावा करती है, लेकिन धरातल पर अधिकारी और ठेकेदार इस दावों को पलीता लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र का है, जहां बीजेपी विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई जा रही सड़क में भारी भ्रष्टाचार पकड़ा है।
बेला रोड से मालों क्रॉसिंग तक ‘खेल’, विधायक ने खुद खोद डाली सड़क
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के बेला रोड से मालों क्रॉसिंग तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी (CC) रोड का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक राहुल बच्चा सोनकर से शिकायत की थी कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है और बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है।
मंगलवार को विधायक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी की बात सुनने के बजाय खुद ही सड़क की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी। विधायक ने सड़क को जगह-जगह से खोदकर देखा, तो नीचे से घटिया कंक्रीट और मिट्टी मिली। यह देखकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
मीडिया से मुंह छिपाते रहे अधिशासी अभियंता, JE पर गिरेगी गाज
विधायक के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता (EE) मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए और किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के पैसे की बंदरबांट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि इस घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर (JE) के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी और संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘बच्चा’ का कड़ा रुख
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा:
“माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। इस सड़क की जांच उच्च स्तर पर होगी और जब तक गुणवत्ता दुरुस्त नहीं होती, काम आगे नहीं बढ़ेगा।”
