महिला सुरक्षा के लिए एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं कुछ अराजक तत्वों के कारण महिलाओं का घर से निकला दुश्वार बना हुआ है। बर्रा थानाक्षेत्र में रविवार शाम को बाइक सवार युवकों ने भाई के साथ जा रही बहन से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवकों ने बहन-भाई केसाथ अभद्रता और मारपीट की। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है।
कर्रही निवासी युवती ने बताया कि वह रविवार को भाई के साथ केशव नगर कोचिंग जा रही थी। तभी स्कूटी और बुलेट सवार युवकों ने उन्हे रोक लिया। युवती का आरोप है कि युवकों ने उसे और भाई को प्रेमी-प्रेमिका समझकर उनके साथ अभद्रता की। युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। विरोध करने पर आरोपियों ने पहले भाई और फिर उनके साथ मारपीट की। बचने के लिए उन लोगों ने राहगीरों की मदद मांगी तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने मंगलवार को डीसीपी कार्यालय में गुहार लगायी। डीसीपी ने बर्रा पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
