गुना मध्यप्रदेश:- उप संचालक (सं./सं) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. श्री अजयसिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के केन्द्रीय कॉल सेंटर पर अत्यधिक कोरोना प्रकरण पॉजिटिव दर्ज होने के कारण उक्त कॉल सेंटर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को विभाग के वाट्सएप चैट बोट नंबर 0755-2551222 एवं यूपे (Upay App) एप के माध्यम से दर्ज कराकर त्वरित समाधान करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्तओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने हेतु गुना संभाग के अंतर्गत वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षेत्रवार कॉल सेंटर स्थापित किये गए हैं। इसमें पावर हाउस गुना जोन अंतर्गत शास्त्रीपार्क, नयापुरा, माथुर कालोनी, सोनी कालोनी, दुबे कालोनी, बोहरा मस्जिद, तलैया मोहल्ला, स्टेशन रोड, जीनघर, पंजाबी मोहल्ला, प्रेमी कालोनी, नजूल कालोनी, भार्गव कालोनी, मटकरी कालोनी, हाटरोड, दुर्गा कालोनी, कर्नेलगंज, जगत टाकीज, पुरानी गल्ला मंडी, जाटपुरा, सदर बाजार, प्रकाश टाकीज गली, अनुराधा गली, दुर्गा चौक, जिला अस्पताल, आर्शीवाद हास्पिटल, सहयोग हास्पिटल, चॉदशाहबली, पवन कालोनी, बूढे बालाजी, हनुमंता व्यायामशाला, मरघटशाला, टेकरी रोड, हनुमान टेकरी, शिवपुरम कालोनी, कोर्ट, कलेक्टोरेट, पीजी कॉलेज रोड क्षेत्र, एमपीईबी कालोनी एवं जगदीश कालोनी की विद्युत आपूर्ति से शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 07542-255034 तथा 9630610890, केन्ट गुना जोन अंतर्गत दलवी कालोनी, न्यूसिटी कालोनी, नई मण्डी, एलआईसी आफिस, हाउसिंगबोर्ड कालोनी, गायत्री मंदिर क्षेत्र, सिसोदिया कालोनी, कोल्हूपुरा, शिवाजी नगर, पटेल नगर, ढोंगापुरा, गुलाबगंज, खेजरा रोड, पुलिस लाईन, एसएएफ क्वार्टर, विवेक कालोनी, फ्रेंड्स कालोनी, मातापुरा, घोसीपुरा, आदर्श कालोनी, शिवाजी नगर, ईदगाह बाड़ी, आवासीय कालोनी, ऊमरी रोड एवं वृद्धाश्रम रोड की विद्युत आपूर्ति से शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 07542-255034 तथा 9630610890, कुशमौदा गुना जोन अंतर्गत बरवटपुरा, विकास नगर, महावीरपुरा, बलवंत नगर, शुक्ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, गुप्ता कालोनी,रॉयल रेसीडेंसी कालोनी, फुलवारी कालोनी, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, नगाड़ा बस्ती, सिद्धिविनायक हास्पिटल, औद्योगिक क्षेत्र, कुशमौदा गांव, आकाशवाणी केन्द्र, एचटी कनेक्शन, गोकुलसिंह का चक्क, पत्रकार कालोनी, ख्यालबाग, रसीद कालोनी,श्रीराम कालोनी, चौरसिया कालोनी, भुल्लनपुरा, बीजी रोड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हड्डीमिल, सांईटाउनशिप कालोनी तथा बजरंगगढ़ बायपास की विद्युत आपूर्ति से शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 07542-255034 तथा 9630610890 कॉल सेंटर स्थापित किये गये हैं।
रिपोर्टर:- इदरीस मंसूरी