छापीहेड़ा(खाता खेड़ी):- दिनांक 16 अगस्त 2020 शाम रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एकीकृत शाला शा.मा. विद्यालय व प्रथमीक विधालय के ताले तोड़े गए व 5 पंखे 5 कुर्सियां चुरा कर ले गए जो ताले तोड़े थे वह ताले भी ले गए दिनांक 17 अगस्त 2020 को जब सुबह बंशीलाल मालवीय शाला प्रभारी स्कूल परिसर में आए तो उन्होंने देखा की ताले टूटे हुए हैं फाटक खुले हुए हैं उन्होंने अंदर जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही था 5 कमरों में से चोरों ने टेबल व कुर्सी का उपयोग कर वायर काट दिए 5 पंखों 5 कुर्सियां चुराकर कर ले गए एक फाटक भी तोड़ दिया जब सर ने यह सब देखा तो वह छापीहेड़ा थाने में एफ आई आर करने के लिए चले गए लेकिन वहां पर थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे तो उन्होंने थाने में और जो कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद थे उन्होंने कहा आज सर नहीं है बंसीलाल सर ने उनको आवेदन दिया उन्होंने आवेदन पर सील लगाकर बंसीलाल सर को दे दिया लेकिन आज दिनांक 20 अगस्त 2020 तक कोई भी ग्राम खाता खेड़ी स्कूल में मौका ए वारदात पर शिनाख्त करने तक नहीं पहुंचे फिर नए ताले लाकर स्कूल में लगाए गए l
वर्जन:-
(शाला सहायक शिक्षक रामलाल कारपेंटर)
जब हम स्टाफ के साथ छापीहेड़ा पुलिस थाने fir करने के लिए पहुचे तो ,,थाना प्रभारी नही थे,कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा बताया गया कि आप आवेदन बनाकर देदो ,,थाना प्रभारी के आने के बाद हम शिनाख्त के लिए आ जाएंगे,,मगर आज तारीख तक कोई भी ना तो थाना प्रभारी ना ही कोई अन्य पुष्टि करने के लिए आये है,,
रिपोर्टर;- कमल चौहान