गुजरात टाइटंस को एक आईपीएल ट्राफी जिताने वाले हार्दिक पांड्या आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली बार मुंबई इंडियंस से जब कप्तानी करने उतरे तो उनके सामने शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की चुनौती थी, जिसमें उन्हें 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट पर 162 रन बनाए, गुजरात ने 6 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रिद्धिमान साहा को 19 पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। उनके बाद गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन क्रीज पर टिककर खेले लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरे। अजमतुल्लाह 17 और डेविड मिलर 12 रन बनाकर आउट हो गए।
गुजरात की टीम 200 के करीब जा रही थी लेकिन बुमराह ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने गुजरात को 6 विकेट पर 168 रनों के स्कोर तक सीमित कर दिया। बुमराह ने महज 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। गेराल्ड कोएट्जी ने 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए मुंबई की खराब शुरुआत रही। ओमरजई ने ईशान किशन को शून्य पर वापस भेज दिया। इसके बाद नमन धीर के कुछ शॉट आए लेकिन उनको भी ओमरजई ने 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। मुंबई ने छह ओवर में 52 रन बनाए। रोहित और इम्पैक्ट प्लेयर ब्रेविस ने तूफानी बैटिंग करते हुए 10 ओवर में स्कोर 88 तक पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए और मैच पलट गया। ब्रेविस 46 रन पर आउट हुए। तिलक वर्मा 25 रन बनाकर आउट हुए। अंत में टिम डेविड और पांड्या भी रन नहीं बना पाए और मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 162 तक पहुंचा और गुजरात ने जीत दर्ज कर ली। गुजरात के लिए स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव और अजमतुल्लाह ने 2-2 विकेट झटके।