कानपुर। शहर में एक ओर जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत में भगवा रंग की छटा बिखरी थी, वहीं दूसरी ओर ‘काले गुब्बारों’ के खौफ ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी। करोड़ों रुपये के CGST टैक्स नोटिस से परेशान एक युवक द्वारा विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद नौबस्ता पुलिस ने आनन-फानन में उसे हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
नौबस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले ओम जी शुक्ला पिछले काफी समय से करोड़ों रुपये के CGST नोटिस को लेकर परेशान हैं। उनका आरोप है कि उन्हें गलत तरीके से नोटिस भेजा गया है और विभाग में सुनवाई न होने के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए ओम जी शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।
इस वीडियो में उन्होंने घोषणा की थी कि वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के कानपुर आगमन पर उन्हें काले गुब्बारे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पुलिस का ‘एहतियाती’ एक्शन
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, खुफिया तंत्र और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के रोड शो में किसी भी तरह का व्यवधान न आए, इसे सुनिश्चित करने के लिए नौबस्ता पुलिस की टीम सुबह ही ओम जी शुक्ला के आवास पर पहुँच गई। पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया और उनके घर के बाहर पहरा बैठा दिया।
पुलिस का बयान:
“हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विरोध प्रदर्शन के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है। शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन उन्हें उनके आवास पर ही रोका गया है।” – नौबस्ता पुलिस
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
एक तरफ जहां पुलिस इसे सुरक्षा की दृष्टि से सही बता रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे न्याय मांगने का तरीका बता रहे हैं, तो कुछ इसे वीआईपी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम मान रहे हैं। फिलहाल, ओम जी शुक्ला के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और प्रशासन पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है।
