बहराइच।भारत के पड़ोसी राष्ट्र जिला बांके में पुलिस ने सहकारी वित्तीय विकास संस्थान लिमिटेड नेपालगंज के अध्यक्ष हरदेव चौधरी को गिरफ्तार किया है।बांके पुलिस ने चौधरी को 45 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह सहकारिता के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बाद से फरार थे।
सहकारिता अधिकारियों के बयान लेते समय पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।बांके के मुख्य जिला अधिकारी राम बहादुर कुरुवांग ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष चौधरी जो पुलिस की वांछित सूची में थे उनको पुलिस ने शनिवार की सुबह एक विशेष टिप-ऑफ के आधार पर गिरफ्तार किया।
उनके अनुसार, बांके पुलिस ने सहकारी चौधरी के संस्थापक अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।सूत्रों की माने तो बैंक की स्थापना काल के बाद से कई जिम्मेदार पदों पर बैठे बैंक के ही अधिकारियों ने बैंक की कमान अपने हाथों में ली तभी यह घोटाले हुए होंगे।
बैंक के संस्थापक चौधरी ने जब ऑनलाइन करने की बात कही तब यह घोटाले सामने आए मैनुअल लिखापढ़ी में बैंक चल रहा था।बैंक के जिम्मेदार कर्मचारियों की जाँच होने पर कई राज खुलने की बात कही जा रही है।कुछ बैंक कर्मियो के जीरो से हीरो बनने में बहुत कम समय लगा,कुछ ने बैंक के रुपये को अपने मान कर पर्सनल ब्याज पर बॉट रख्खे थे।जाँच के बाद कई रोचक जानकारियां आने की संभावना की जा रही है।
- रिपोर्टर – रईस अहमद