कोरोना संकट के बीच राजनीति के रसातल तक पहुॅची कांग्रेस – NewsKranti

कोरोना संकट के बीच राजनीति के रसातल तक पहुॅची कांग्रेस

admin
By
admin
2 Min Read

देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है, जब कोरोना संकटकाल के समय सभी राजनीतिक दलों को एक हो कर देश को इस संकट से बाहर निकालने के लिए साकारात्मक चर्चा में भाग लेना चाहिए , ऐसे में देश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में इतना गिर गई है कि राजनीति को रसातल तक पहुॅच गई है।

मंगलवार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो बाते कहीं उस पर कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी है। कांग्रेस ने उनके ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘लोकल के लिए वोकल’ होने के आह्वान को ‘आकर्षक नारे’ करार दिया और सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना पर सवाल उठाया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “आकर्षक नारे और स्केच इम्प्लीमेंटेशन बीजेपी के हॉलमार्क हैं, ‘मेक इन इंडिया’ के भूले-बिसरे बाघ को ‘बी वोकल फॉर लोकल’ का इंतजार है।

- Advertisement -

पार्टी ने कहा कि अगर ‘लोकल’ को सफल होना है, तो भाजपा सरकार को स्थानीय लोगों की सामग्री की खरीदने और उनके साथ अनुबंध करके ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करना होगा, ‘कर आतंकवाद’ को समाप्त करना होगा और निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ाना होगा।

Share This Article