Operation Sindoor पर पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, वायुसेना और सीजफायर पर उठे सवाल, BJP ने लगाया सेना विरोधी आरोप – NewsKranti

Operation Sindoor पर पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, वायुसेना और सीजफायर पर उठे सवाल, BJP ने लगाया सेना विरोधी आरोप

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व CM और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने पहले दिन भारत को नुकसान और वायुसेना के ठप रहने का दावा किया। BJP ने इसे सेना विरोधी बयान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • पृथ्वीराज चव्हाण का दावा: ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत को नुकसान
  • भारतीय वायुसेना के विमान गिरने और उड़ान न भरने का आरोप
  • सरकार पर ऑपरेशन की पूरी सच्चाई छिपाने का आरोप
  • चीन की मदद से पाकिस्तान की सैन्य क्षमता बढ़ने का दावा
  • सीजफायर को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव की बात
  • BJP का पलटवार: कांग्रेस पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप
  • सरकार ने पहले ही ऐसी रिपोर्टों को भ्रामक बताया

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बयान ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। चव्हाण ने दावा किया कि 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय वायुसेना पूरी तरह से निष्क्रिय रही।

उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे चली हवाई झड़प में भारतीय पक्ष को भारी नुकसान हुआ और कुछ लड़ाकू विमान भी गिराए गए। चव्हाण के मुताबिक, ऑपरेशन की पूरी सच्चाई देश के सामने नहीं लाई जा रही है और सरकार कुछ अहम तथ्यों को छिपा रही है।

सीजफायर को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए और दावा किया कि यह फैसला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया गया। साथ ही उन्होंने चीन की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को सैन्य जानकारी मिलने से भारत का सरप्राइज एलिमेंट खत्म हो गया।

- Advertisement -

चव्हाण के बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस लगातार भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है। वहीं, सरकार पहले ही भारतीय विमानों को गिराए जाने से जुड़ी खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बता चुकी है।

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। चव्हाण का बयान अब एक बार फिर इस ऑपरेशन को लेकर सियासी बहस के केंद्र में आ गया है।

Share This Article