कुंभराज, गुना (मध्यप्रदेश) :- मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर जानकारी देते ने बताया कि जिला कलेक्टर एस.विश्वनाथन के प्रयासों से गुना जिले में कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच के लिए ट्रू-नॉट मशीन प्राप्त हुई है।
जिसे जिला चिकित्सालय में स्थापित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रू-नॉट मशीन जिले को मिलने से अब कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जिले से बाहर नही भेजने पड़ेंगे और अब कोरोना संक्रमण के सेम्पल के परिणाम उसी दिन प्राप्त हो सकेंगे।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी