मुंबई: BMC ने पहले 23 नवंबर से स्कूल खुलने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस (Covid-19) की समस्या को देखते हुए स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की।
बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) ने शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने संवाददाताओं से कहा कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।