आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 167 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 9 रन तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाया। डेरिल मिचैल ने 30 रन बनाया। शिवम दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मोइन अली 17 रन बना सके। रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों पर दो सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 43 रन बनाए। मिचैल सैटनर ने 11 रन बनाया। शार्दूल ठाकुर ने 17 रन जोड़े। महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर पैवेलियन लौट गए। राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह को दो विकेट और सैम करन ने एक विकेट झटके।
पंजाब लक्ष्य तक न पहुंच पाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर्स खेलने के बाद भी जीत हासिल करने में असफल रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 30 रन बनाया। जॉनी बेयरस्टो 7 रन तो रिली रॉशो बिना रन बनाए आउट हो गए। शशांक सिंह ने 27 रन बनाया। सैम करन 7 रन तो जितेश शर्मा शून्य रन पर आउट हुए। आशुतोष शर्मा 3 रन बना सके। हरप्रीत बरार 17 रन, हर्षल पटेल 12 रन, राहुल चाहर 16 रन और कसिगो रबाडा 11 रन का योगदान दिए। 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर पूरी टीम 139 रन ही बना सकी। पंजाब ने 28 रन से मैच में शिकस्त खायी। रवींद्र जडेजा 3 विकेट, सिमरनजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल किया। मिचैल सैटनर और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट पाया।